बालोतरा। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान जिले में शस्त्र अनुज्ञापत्र धारकों के शस्त्र जमा कराने के मामले में विचार विमर्श हेतु जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान जिले में शस्त्र अनुज्ञापत्र धारकों के शस्त्र जमा कराने के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर के साथ विचार विमर्श किया।
उन्होंने जिले में भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर के निर्देशों के अनुपालना में लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान जमा कराये जाने वाले हथियारों के प्रकरणों में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा समीक्षा प्राप्त प्रकरणवार समीक्षा की। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की दृष्टि से जिले में निवासरत ऐसे अनुज्ञापत्रधारक जिन्होने शस्त्र जमा कराने से छूट प्राप्त करने हेतु आवेदन किया गया है, कमेटी के सदस्यों द्वारा गहराई से विचार विमर्श उपरांत जिला पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
=====DP NEWS MEDIA=====
