लोकसभा आम चुनाव 2024
निर्मल कुमार संपादक
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया. पचपदरा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेश कुमार ने आवश्यक सेवाओं में नियोजित सभी मतदाताओं से मतदान दिवस पर अपने मताधिकार के प्रयोग करने की अपील की।
स्वीप नोडल अधिकारी प्रभु राम चौधरी, जिला स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ. रामेश्वरी चौधरी के मार्गदर्शन में समस्त बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा आवश्यक सेवाओं में नियोजित मतदाताओं को मतदाता दिवस पर डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
पचपदरा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी पात्र मतदाताओं को वोटिंग का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव-2024 में सर्विस वोटर्स के अलावा आवश्यक सेवाओं वाले विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को भी डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा दी है। उर्जा, नगर परिषद, परिवहन, डेयरी, जल संसाधन, जल स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी, चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि 11 विभागों के कर्मचारी इसमें शामिल है। लोकसभा चुनावों में इस श्रेणी में पहली बार निर्वाचन आयुक्त द्वारा अधिकृत मीडियाकर्मियों को भी शामिल किया गया है। डाक मतपत्र से वोटिंग हेतु इन 11 विभागों में नियुक्त नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें।