एडीएम ने प्रसव सुविधा एवं सफाई व्यवस्था को लेकर जताई खुशी
बालोतरा. अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने शुक्रवार को कल्याणपुर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर ओपीडी, लैब, एक्सरे विभाग, लेबर रूम, मेल एवं फिमेल वार्ड, डीडीसी, एमओटी, इंजेक्शन रूम सहित अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मरीजों को दी जाने वाली संपूर्ण सुविधाओं को परखा।
उन्होंने गायनिक वार्ड में निरीक्षण के दौरान प्रसुताओं से प्रसव सुविधा की जानकारी प्राप्त करते हुए शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने
निःशुल्क दवाईयों की उपलब्धता एवं आमजन को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी पर खुशी जाहिर की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण में सफाई व्यवस्था को बहुत अच्छा बताते हुये इसे बरकरार रखने के निर्देश दिये। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का फीडबैक लेते हुए ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए। एनसीडी निरीक्षण को दौरान 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी मरीजों के शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच सुनिश्चित करने एवं निःशुल्क जांच योजना की सुविधाएं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत रोगियों को दी जाने वाली निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता पर जानकारी प्राप्त करते हुए मौसमी बीमारियों से राहत प्रदान करने के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति देने तथा यूनिफॉर्म में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए अस्पताल की आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखते हुए गरीब हितार्थ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

