रिपोर्टर : सुरेश कुमार
बालोतरा:>>एस्टेस समिति राजस्थान और डिस्कॉम कर्मचारियों के संयुक्त तत्वाधान में अधिशाषी अभियंता कार्यालय बालोतरा में सम्मान एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । समिति की ओर से अधिशासी अभियंता यू.के. व्यास के नव पदस्थापन होने पर अधिशासी अभियंता मानाराम डांगी ने साफा और प्रकाश बोस ,जगदीश हिंदल नर्सिंग ऑफिसर , जोगाराम सुथार सहायक प्रशासनिक अधिकारी, रामेश्वर दास सांखला ने माला और नरेश कुमार लखानी ,भरत जाटोल , विनय कुमार जैन का सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति होने पर नितेश पालीवाल कनिष्ठ अभियंता , जगदीश व्यास , दानाराम भील ने साफा और धनराज पवार, हनुमान पन्नू नर्सिंग ऑफिसर , भावाराम ई एस,प्रवीण चौहान नर्सिंग ऑफिसर ,सोहन सिंह बालावत सहायक प्रशासनिक अधिकारी , मगराज जी व्यास जगदीश व्यास , जितेंद्र सिंह ई .एस , ललित बोस ने माला पहनाकर बहुमान किया गया । अधिशासी अभियंता यू के व्यास ने नव पदोन्नत सहायक अभियंताओ को मुंह मीठा कराते हुए उनके द्वारा राजस्व एवं बाधा रहित सप्लाई जनता को देने पर उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा आगे भी कनिष्ठ अभियंता , सहायक अभियंता एवं तकनीकी कर्मचारियों के साथ मिलकर निगम हित और सुचारू रूप से जनता को सप्लाई मिलती रहे ऐसा प्रयास करने की पूरी कोशिश करूंगा । सभी नव पदोन्नत सहायक अभियंताओं ने अपना अनुभव साझा करते हुए हमेशा निगम हित में कार्य करने की बात कही । इस अवसर पर मनोज कुमार मीणा, फूल सिंह मीणा,मनोज मीणा, आनंद सिंह , दिनेश जीनगर , किशोर पंवार , जबराराम सराना, जबराराम भील इंद्र कुमार ,जोगाराम धुंबड़ा दीपक वर्मा , सत्यनारायण जोशी , कालूराम जाट, अर्जुन प्रजापत आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से भंवर राणावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
