निर्मल कुमार संपादक
बाड़मेर@डीपी न्यूज मीडिया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 अंतर्गत बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र के लिए 28 मार्च, 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। 4 अप्रेल, 2024 तक नाम-निर्देश पत्र जमा किए जा सकेंगे। 5 अप्रेल, 2024 को नाम-निर्देशन पत्रों की सवींक्षा की जाएगी। 8 अप्रेल, 2024 तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी। 26 अप्रेल, 2024 को मतदान होगा एवं 4 जून, 2024 को मतगणना होगी।
