बाड़मेर। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन शनिवार को आचार संहिता लागू होने के उपरान्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों से मिले। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ आचार संहिता लागू होने के उपरान्त प्रभाव में आने वाले नियमों एवं बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 शांति एवं सोहाद्रपूर्ण वातावरण में करवाने बाबत चर्चा की।
