रिपोर्टर : बाबूराम केनावत
धोरीमन्ना.गौभक्त ओमाराम भादू ने जानकारी देकर बताया कि खासरवी के आस पास यहा पीछले 7-8 दिन से एक गौवंश लूनी नदी के नेहङ क्षेत्र मे घनी झाङियो के बीच दलदल खरङ मे फस गई जो कि धूप और रात्रि की कङाके की ठण्ड मे पङी रही। जिसे लोडर की सहायता से बङी मसकत से बाहर निकाला गया। जिन्हे दलदल मे स्थानीय पावटा निवासी सज्जन साकर खान ने लगातार चारा दिया। गौभक्त ओम प्रकाश भादू कबूली को सूचना मिली जिन्होने अपनी निजी वाहन से एक किलोमीटर अन्दर बबूलो मे जाकर JCB की मदद से गाङी मे बिठाकर उचित आश्रय और उपचार हेतु पथमेङा पहुंचाया। जहा मदद के लिए गौभक्त स्वरूप चंद आचार्य , कालिदास संत ,नारायण दवे ,महेंद्र सिंह, छोटू सिंह , हरसन देवासी ,कुंपाराम नाई, मांगीलाल माली, हरिराम देवासी, गिरधारी राम रावणा राजपूत मौजूद रहे। हरित फाउंडेशन बाड़मेर राजस्थान के गौ भक्त ओमाराम भादू ने गौ माता का उचित स्थान पर पहुंचा कर गौ माता का प्राण बचाकर जीवन दान दिया।
