डीपी न्यूज
मोतीसरा क्षेत्र के राउप्रा वि डाबली में धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर ग्रामीणों का मन मोह लिया। वही गांव के भामाशाह रतनलाल पुत्र शंकरलाल चौधरी द्वारा विद्यालय में 75 छात्र छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए विद्यालय के संस्थाप्रधान अचलाराम बामणिया व समस्त स्टाफ के द्वारा धन्यवाद दिया गया इस अवसर पर हुकम सिंह अमराराम जैसाराम डूंगरराम नेनाराम राणाराम मोड सिंह उम्मेदाराम आदि मौजूद रहे।
