डीपी न्यूज मीडिया
बालोतरा। सोमवार को पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खारड़ी में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने आमजन की परिवेदनाओं को सुना।
इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने एक एक कर सभी परिवेदनाओं को गंभीरता के साथ सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
खारड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान परिवेदना लेकर आने वाले ग्रामीणों को राहत मिले। संबंधित विभागीय अधिकारी भी संवेदनशीलता के साथ ग्रामीणों की समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करवाएं। अधिकारी मौके पर जाकर संवेदनशील होकर आमजन की समस्या का समाधान करें ताकि उन्हें दुबारा जनसुनवाई में नही आना पड़े।
इस दौरान ग्रामीणों की ओर से बिजली,पानी,रास्ता खुलवाने, अतिक्रमण हटवाने, विद्युत कनेक्शन,पेंशन समेत विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया गया।
इससे पूर्व जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।
इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, पाटोदी प्रधान ममता प्रजापत, जनप्रतिनिधि विभिन्न प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

