DP NEWS MEDIA
जुलाई माह के 97.58 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य अर्जित किया
बालोतरा। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण तथा उत्पादन पर कार्यवाही करते हुए 38 अभियोग दर्ज करते हुए जुलाई माह में 17.75 करोड़ राजस्व प्राप्ति की।
आबकारी निरीक्षक वीणा वैष्णव ने बताया कि आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 हेतु माह जुलाई 2024 में निर्धारित राजस्व लक्ष्य 18.19 करोड़ के विरुद्ध 31 जलाई तक कुल 17.75 करोड़ राजस्व की प्राप्ति की। जो जुलाई माह के कुल राजस्व लक्ष्य का 97.58 प्रतिशत है। अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण तथा उत्पादन पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही व मदिरा दुकानो के नियमानुसार संचालन हेतू आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियानों के तहत आबकारी विभाग बालोतरा ने 01 अप्रैल से 30 जुलाई तक कुल 38 अभियोग (02 विशेष प्रतिवेदन श्रेणी, 31 सामान्य श्रेणी व 5 बी.एल.सी. श्रेणी) राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 16/54,19/54, 58 सी के तहत अभियोग पंजीकृत किये।
उन्होने बताया कि देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों द्वारा अनुज्ञापत्रों की शर्तों का उल्लघंन करने पर 05 मदिरा दुकानों पर कार्यवाही करते हुए राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 58 सी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जब्त वाहनों की 18 जुलाई को जिला आबकारी कार्यालय बाड़मेर में नीलामी आयोजित की गई जिसमें कुल 13 वाहन नीलाम किए गए। जिनसे कुल 29.79 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई।