जिले में रेड अलर्ट के मद्देनजर रहे सतर्क, रखे सावधानी
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जिले में चल रही भारी बारिश के चलते आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब तक अतिआवश्यक ना हो आमजन अपने घर से ना निकले। सतर्क रहें साथ ही सावधानी बरतें।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बालोतरा जिले में मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को लेकर आमजन से अपील करते हुए बताया कि सोमवार को कल्याणपुर में अतिभारी बारिश, समदड़ी और सिवाना क्षेत्र में भारी बारिश दर्ज की गई है। आगामी समय से मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
उन्होंने बारिश के दौरान विशेष एहतियात बरतने की अपील करते हुए जिलेवासियों से कहा कि जल भराव वाले क्षेत्रों जैसे तालाब, पोकर, एनिकट में नहाने से दूरी बना कर रखे। बच्चों का विशेष ध्यान रखें। बारिश के दौरान सड़क पर चल रही रपट को पार करने की कोशिश ना करें। बिजली के पोल से पर्याप्त दूरी बना कर चले। जल भराव की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है। सभी जिलेवासी सतर्क रहे एवं सावधानी बरतें।
