DP NEWS MEDIA
ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 15 जुलाई
बालोतरा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी किया जाना अनिवार्य है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई, 2024 तक किया गया है।
जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जिले में अब तक 74.88 प्रतिशत लाभाथिर्यों ने ई-केवाईसी करा दी है। योजना का निरंतर लाभ लेने के लिए योजना के लाभार्थी 15 जुलाई से पूर्व अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर अपने परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवा लेवें। ई-केवाईसी के लिए परिवार के सभी सदस्यों का बायोमैट्रिक सत्यापन आवश्यक है इसलिए परिवार के सभी सदस्यों को नजदीकी उचित मूल्य दुकान पर जाकर सत्यापन करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि पाटोदी से 53252, कल्याणपुर से 55263, समदडी से 53309, सिवाना से 82030, गिडा से 65761, सिणधरी से 53634, पायला कला से 33137, सिवाना शहर से 12673, बालोतरा ग्रामीण से 97980, बायतु से 69095 एवं बालोतरा शहर से 30582 लाभार्थियों ने ई-केवाईसी करवाई। उन्होने बताया कि अब तक जिले के कुल 810277 लाभार्थियों में से 606716 लाभार्थियों ने ई-केवाईसी करवाई।
