रिपोर्टर : प्रवीण सिसोदिया
जोधपुर: एमजीएच अस्पताल में भर्ती महीला मरीज सुंदर को अचानक ओ नेगेटिव रेयर ग्रुप के एसडीपी की जरूरत पड़ने पर मारवाड़ रक्त सेवा संस्थान के अध्यक्ष बुधाराम सांखला को दूरभाष पर फ्यूचर प्लस क्लासेज पावटा के संस्थापक यशवंत राज गहलोत द्वारा सुचना दी गई की मेरे रिश्तेदार को दुर्लभ ग्रुप ओ नेगेटिव प्लेटलेट की तुरंत आवश्यकता है जिस पर सांखला ने रक्तदाता सुमेर सोलंकी को प्लेटलेट देने का आग्रह किया थोड़ी ही देर में ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर महिला की जान बचाई इस पर मरीज के परिजन ने रक्तदाता और मारवाड़ रक्त सेवा संस्थान का आभार जताया इस दौरान ब्लड बैंक स्टॉफ डॉ. दानिश, डॉ.नीतिसा,गजेंद्र कच्छावा,अभिषेक टाक,शोभा सांखला,पवन दाधीच,आकाश शर्मा,राजेंद्र प्रसाद,रामकुमार और संस्थान के कही सदस्य रक्तदाता का हौसला अफजाई करने के लिए मौजूद रहें
