निर्मल कुमार (संपादक)
ई-फाइलिंग सत्य, निष्ठा, समयबद्धता और पारदर्शिता का सफल और सशक्त प्रयास – चौहान
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया।अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान के आदेशानुसार राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप संपूर्ण जिले की पंचायत समितियों में कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रत्येक पंचायत समिति से मास्टर ट्रेनर तथा जिला परिषद से तीन मास्टर ट्रेनर द्वारा जिला स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक के नेतृत्व में प्रशिक्षित दल द्वारा चंदन सिंह के नेतृत्व में ई फाइलिंग के विभिन्न चरण तथा ई डाक के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न स्तरों की चरणबद्ध जानकारी दी गई। सरल से कठिन की ओर बढ़ते हुए ई फाइलिंग की प्रक्रिया को समझाया गया एवं प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी द्वारा जिज्ञासा एवं जानकारी प्राप्त करने हेतु पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विस्तृत रूप से प्रदान किए गए। साथ हीं सभी प्रकार की समस्याओं और शंकाओं का समाधान किया गया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने स्वयं भी प्रशिक्षण में भाग लिया तथा समस्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिले के श्रेष्ठ कर्मचारियों को अपनी अपनी पंचायत समिति में सरकार की भावना के अनुसार शत प्रतिशत कार्य ई फाइल के माध्यम से करने के निर्देश प्रदान करते हुए भविष्य में भी किसी भी प्रकार की समस्या या शंका के समाधान के लिए तुरंत जिला स्तर पर संपर्क करने को कहा। साथ ही सभी पंचायत समितियों में एवं ग्राम पंचायतो में ई फाईलिंग व्यवस्था तथा डाक व्यवस्था को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। जिला स्तर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रशिक्षक चंदन सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पंचायत समिति बायतु गिड़ा कल्याणपुर पाटोदी समदड़ी सिवाना सिणधरी पायला कला एवं मास्टर ट्रेनरो के साथ-साथ लक्ष्मण चौधरी एवं सहायक विकास अधिकारी भंवरलाल गोदारा एवं जिला परिषद से रामावतार गुर्जर, हिमेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
