वाहनों एवं गैस सिलेंडर पर चस्पा किए जाएंगे पम्पलेट एवं स्टीकर
बाड़मेर@डीपी न्यूज़ मीडिया.लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अधिकाधिक मतदान पम्पलेट एवं स्टीकर के माध्यम से मतदाताआंे तक मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने वाहन पर पम्पलेट एवं स्टीकर चस्पा कर मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत की।
जिला मुख्यालय पर सोमवार को कलेक्ट्रेट मंे जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन, स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह चांदावत एवं बाड़मेर उपखंड अधिकारी समदंर सिंह भाटी ने वाहनों पर मतदाता जागरूकता संबंधित पम्पलेट एवं स्टीकर चस्पा किए। इनके माध्यम से मतदाताआंे से आगामी 26 अप्रैल को प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक मतदान करने का अनुरोध किया गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदाताआंे तक मतदान करने का संदेश पहुंचाने के लिए यह पम्पलेट एवं स्टीकर्स रेलवे एवं बस स्टेशन,वाहनांे,गैस सिलेडरांे, एटीएम तथा अन्य सार्वजनिक स्थानंांे पर चस्पा किए जाएंगे।

