प्रवीण सिसोदिया(डीपी न्यूज मीडिया)
सिवाना.शहर के मातेश्वरी हॉस्पिटल में आपातकालीन स्थिति में महिला मरीज रोशनी देवी को रक्त की कमी के लिए मानव सेवा संस्था के अधीन कार्यरत रक्तदान महादान समिति के सहयोग से 3 यूनिट ए पॉजिटिव रक्त उपलब्ध कराया। संस्था के सुरेश कुमार बारूपाल को रक्त की जानकारी मिलने पर सुरेश कुमार बारूपाल ने रक्तदाता से संपर्क किया ।जिस पर सुरेश कुमार माली,देवी सिंह व संदीप कुमार बगीचा कृषि पर्यवेक्षक ने हॉस्पिटल पहुंच कर रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया। डॉ. प्रवीण शर्मा ने नेक कार्य के लिए रक्तदाताओं का आभार जताया। काउंसलर खीमाराम ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है। जबकि इससे शरीर और स्वस्थ बनता है। डोनेट करने के बाद 24 घंटे में वापस शरीर में उतना ही ब्लड बन जाता है। ब्लड डोनेट करते समय आपके शरीर के पांच तरह की जांच भी होती हैै, वह भी बिल्कुल मुफ्त। इसके अलावा यह किसी की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण है। हर स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम 3 माह के अंतराल में एक बार रक्तदान जरूरी करना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी कैलाश सिंह राजपुरोहित घाणा,सुरेश कुमार बारूपाल,खिमाराम,भैराराम जोगसन, देवाराम आदि मौजूद रहे।
