–मतदान दिवस पर गर्मी का प्रभाव कम करने के लिए दिशा-निर्देश जारी।
बाड़मेर। जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने मतदान दिवस 26 अप्रैल को बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रांे पर पेयजल एवं छाया सहित न्यूनतम बुनियादी सुविधाआंे के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने बताया कि लोकसभा चुनाव- 2024 के दौरान तेज गर्मी की आशंका के मददेनजर विशेषकर वरिष्ठ नागरिकांे एवं दिव्यांगांे के साथ मतदान केन्द्रांे पर तैनात कार्मिकांे के लिए पेयजल एवं छाया की समुचित व्यवस्था करवाना बेहद जरूरी होगा। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार समस्त मतदान केन्द्रांे पर गर्मी एवं लू का प्रभाव करने के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित इंतजाम के लिए निर्देशित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी जैन ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की भविष्यवाणी एवं स्थानीय जलवायु के आधार पर लू की स्थिति वाले मतदान केन्द्रांे को चिन्हित करने के साथ मतदाताआंे को तेज गर्मी से बचाने के लिए पेयजल, छाया, टैंट एवं कुर्सियांे तथा पंखों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक मतदान केन्द्रांे पर पर्याप्त वेंटिनेशन के साथ वरिष्ठ नागरिकांे एवं दिव्यांग मतदाताआंे के लिए सहयोगी की व्यवस्था की जाएगी। ताकि मतदाताआंे को मतदान करने मंे सहुलियत हो। उन्हांेने बताया कि मतदान दलांे मंे नियुक्त कार्मिकांे को प्रशिक्षण सत्र के दौरान गर्मी से संबंधित बीमारियांे के लक्षणांे को पहचाने एवं बचाव के बारे मंे जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आमजन को लू-तापघात से बचाव के लिए समय-समय पर सोशल मीडिया, सार्वजनिक घोषणा एडवायजरी के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।
मतदाताआंे के लिए टोकन एवं विश्राम कक्ष की व्यवस्थाः मतदान दिवस पर वृद्ध,दिव्यांग एवं शारीरिक रूप से कमजोर मतदाताआंे के मतदान के लिए लाइन मंे खड़े होने मंे दिक्कत होने पर जरूरत होने की स्थिति मंे टोकन दिया जाएगा। ताकि उनका नंबर आने पर वह मतदान कर सके। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताआंे के लिए विश्राम कक्ष भी व्यवस्था की जाएगी। ताकि उसमंे वृद्ध,दिव्यांग एवं शारीरिक रूप से कमजोर एवं अन्य मतदाता मतदान के लिए बारी आने तक विश्राम कर सके।
ओआरएस की व्यवस्थाः मतदान दल मंे नियुक्त कार्मिकांे एवं लू के कारण आवश्यकता होने पर मतदाताआंे के लिए ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट (ओआरएस) की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा लू लगने की स्थिति में क्या करें और क्या न करें,एडवायजरी जारी करते हुए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। महिला मतदाताओं से गर्म मौसम की स्थिति के दौरान बच्चों को अपने साथ मतदान केंद्रों पर लाने से बचने की सलाह दी है। चिकित्सा विभाग के स्थानीय कार्मिकांे की सेवाएं भी मतदान केन्द्रांे पर ली जाएगी।
हैप्पी ऑवर्स मंे मतदान की अपीलः जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताआंे से यथासंभव हैप्पी ऑवर्स मंे मतदान के लिए मतदान केन्द्रांे पर पहुंचने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी जैन ने बताया कि मतदाताआंे को तेज गर्मी एवं लू मंे परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए 26 अप्रैल को सुबह 7 से 9 बजे एवं शाम 4 से 6 बजे के बीच हैप्पी ऑवर्स मंे अधिकाधिक मतदान करने का अनुरोध किया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताआंे के लिए हैल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी।

