रिपोर्टर: बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना ::> आलम नगरी धोरीमना शहर में होली के तीसरे दिन से शुरू हुआ गणगोर महोत्सव शनिवार को भी जारी रहा शहर के कपिल संखलेचा ने बताया की कस्बे की महिलाएं व बालिकाए शाम होते ही गुड़लो घुमेला, आदि गीत गाकर तथा गुड़लो लेकर घर घर गवर के गीत गाती हुई नजर आई। शुक्रवार को बालाजी मन्दिर के प्रागंण में गणगौर महोत्सव पर महिलाऐं एवम बालिकाऐं सज धज कर गणगौर का व्रत कर देवस्थान पर पूजा अर्चना की । तथा बेड़िया लेकर होली चोक, मुख्य बाजार होते हुए होमगार्ड में स्थित जगदम्बा मंदिर, में जाकर पूजा अर्चना की । इसे पहले महिलाओं ने राम जी का गोल पहुंचकर वहां भी पूजा अर्चना की गई।शनिवार को महिला संगीत (सांझी) का आयोजन बड़े धूमधाम से किया । इस महोत्सव का समापन 11 अप्रैल गुरुवार को गवर और ईश्वर की शादी के साथ ही समाप्त होगा। धाई देवी, नीलम संकलेचा, संगीता सेठिया, दरिया देवी संकलेचा, खुशबू लालन, मीना वडेरा, ऊषा, पप्पू सेठिया, कोमल बोहरा, खुशी डोशी, झमू बोथरा आदि उपस्थित रही। यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।
