DP NEWS MEDIA
बालोतरा। राजस्थान के प्राचीन श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का शुक्रवार को जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण कर विधिवत शुभारंभ किया।
इसी क्रम में शुक्रवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। माता रानी भटियानी संस्थान जसोल द्वारा मरू गंगा आरती का आयोजन किया गया। इसके पश्चात लोक कलाकार यूसुफ खान एंड पार्टी द्वारा भपंग वाद्य यंत्र के माध्यम से भपंग वंदन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अगली कड़ी में लोक कलाकारों द्वारा मेवाती लोकगीत, शिव भजन, लोक भजन, कलयुग भजन प्रस्तुत किए गए। जिसका मेलार्थियों ने खूब आनंद लिया। इसी क्रम में गुजरात की कच्छ टीम द्वारा कच्छ नृत्य की प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
दीप प्रज्जवलित कर दिया मतदान का संदेश
श्री मल्लीनाथ पशु मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रामेश्वरी चौधरी ने 1100 दीप प्रज्जवलित कर सभी मेलार्थियों को मतदान दिवस पर मतदान करने की अपील की।
रविवार को भी आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
07 अप्रैल, रविवार को जल प्रदूषण निवारक इकाई (ट्रीटमेंट प्लांट) खेड़ रोड़ के सहयोग से भोमाराम एंड पार्टी द्वारा मतदाता कार्यक्रम सहित स्वागत गीत (केसरिया बालम पधारो म्हारे देश), रामदेवजी के भजन, लोक भजन, राजस्थानी लोक नृत्य, मातारानी भटियानी के भजन, फायर, पर्दा, भवाई मटकी, करनी माता की चिर्जा, मयूर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही सारंगी वादन, मूमल, झेड़र, काछबों, कुर्ज़ा और लोक नृत्य प्रस्तुत किए जायेंगे।

