DP NEWS MEDIA
भय मुक्त होकर शत-प्रतिशत मतदान करेंःमीणा
बाड़मेर। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा ने बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से भय मुक्त होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक मीणा ने शनिवार को डाक मत पत्र के जरिए अलवर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान किया।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए पुलिस की ओर से माकूल इंतजाम सुनिश्चित किए गए है। उन्होंने समस्त मतदाताओं से 26 अप्रैल को मतदान करते हुए लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी निभाने का आहवान किया है। इससे पहले पुलिस अधीक्षक मीणा ने लोकसभा चुनाव 2024 में पुलिस कार्मिकों के डाक मतपत्र से मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से पुलिस लाइन में स्थापित किए गए फेसिलिटेशन सेंटर पर मतदान किया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी नवलाराम ने बताया कि फेसिलिटेशन सेंटर पर लोकसभा के प्रथम चरण के लिए आरएसी एवं पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों ने मतदान किया। उनके मुताबिक शनिवार को 150 मतदाताओं ने डाक मत पत्र के जरिए मतदान किया।
