डीपी न्यूज मीडिया
बाड़मेर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के पर्यवेक्षण के लिए बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है जिनसे राजनैतिक दलों के प्रत्याशी अथवा आम जन चुनाव सम्बन्धी समस्याओं व शिकायतों के लिए सम्पर्क कर सकेंगे ।
रिटर्निंग अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के लिए 1 सामान्य पर्यवेक्षक, 1 चुनाव व्यय पर्यवेक्षक व 1 पुलिस पर्यवेक्षक सहित कुल 3 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं जो संसदीय क्षेत्र में चुनाव सम्बन्धी कार्यो का पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के लिए दीपा रंजन, आई.ए.एस. को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 9509370859 है। वही पुलिस पर्यवेक्षक हेम राज राय, आई.पी.एस. को बनाया गया है जिनके मोबाईल नं. 9079148169 हैं तथा व्यय पर्यवेक्षक के रूप में सतीश वी मेनन, आई.आर.एस. को नियुक्त किया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 9680498100 है।
उन्होनें बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान किसी भी राजनैतिक दल के प्रत्याशी अथवा आम जन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधित शिकायतों के लिए सर्किट हाउस में स्थापित पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के दूरभाष नम्बर 02982-299171 एवं 02982-299172 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
चुनाव सम्बन्धी समस्याओं व शिकायतों के लिए पर्यवेक्षकों से किया जा सकेगा सम्पर्क
DP NEWS MEDIA
https://dpnewsmedia.in
DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।