लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मातृशक्ति का अमूल्य योगदान – नितिन गहलोत
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाउसिंग बोर्ड में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र पर गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग बालोतरा के उपनिदेशक नितिन गहलोत द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को अपने क्षेत्र मतदान दिवस पर मतदान हेतु आमजन को जागरूक करने एवं आवश्यक रूप से मतदान करने का संदेश देने का आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मातृशक्ति का अमूल्य योगदान है। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने आस पड़ोस एवं रिश्तेदारों को मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मोबाइल एप की जानकारी प्रदान करते हुए सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने एवं इनका प्रयोग करने की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली बनाकर मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करने का संदेश दिया गया।

