डीपी न्यूज़ मीडिया : रिपोर्टर बाबुराम केनावत
आखिर जिम्मेदार अधिकारी किस नींद में?
धोरीमन्ना क्षेत्र के एकमात्र उपजिला अस्पताल में स्थानीय जिम्मेदार लोगों द्वारा चिकित्सालय मे जाकर चिकित्सालय की सुविधाओ को परखा गया, जिसमें कई असुविधा देखने को मिली,जिससे मरीज सहित आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। असुविधाओ में प्राथमिकता साफ सफाई व्यवस्था नही होना,
इमरजेंसी रूम में दीवार की टाइल टूटी हुई,स्टाफ की कमी सहित महिला वार्ड के बेड पर चद्दर नहीं थी,जिससे गर्भवती महिलाओ को संक्रमित होने का डर,पर्ची काउंटर पर एक ही काउंटर होने से मरीज और आमजन दिखाने वाले परेशान देखने को मिले ।दवा वितरण काउंटर में भी स्टाफ की कमी होने पर परेशानी । एकमात्र स्टाफ के भरोसे चल रहा है । उप जिला चिकित्सालय में कर्मोन्नत होने से यहां नर्सिंग स्टाफ का 48 पद सृजित है।लेकिन जिसमें 16 स्टाफ मौजूद थे । और डॉक्टर सिर्फ दो मरीज को चेक करते हुए नजर आये ।
सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं है व जेनरेटर कई दिनों से खराब पड़ा मिला ।
और भी कई सरकारी अस्पताल में कमी देखने को मिली जिसमें भारतीय जनता पार्टी के धोरीमना के मंडल अध्यक्ष जय किशन भादू,समाजसेवी अनिल सेठिया , उपसरपंच प्रतिनिधि चनणाराम नामा ,ऐसी मोर्चा अध्यक्ष अमराराम अहंम्पा,एक्स तहसीलदार राणाराम पुरोहित, ललित संखलेसा , लक्ष्मण भार्गव , गोपाराम भार्गव , सोहनलाल सोनी , गिरधारीलाल कुलदीप , उप सरपंच प्रतिनिधि चनणाराम नामा और कई गांव के स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
