रिपोर्टर : बाबुराम केनावत
धौरीमन्ना उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों का तला, ग्राम पंचायत मैयों का तला(शोभाला जेतमाल)से तीन विद्यार्थियों का हुआ चयन । जो 1. कमलेश ,2. मूलाराम, 3. विमला का भारत सरकार द्वारा के द्वारा दिये जाने वाले इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. भैराराम चौहान ने जानकारी देकर बताया कि मेरे एवं विज्ञान के विषय अध्यापक याकूब अली के नेतृत्व में विद्यालय छात्रा विमला का चयन उसके द्वारा दिए गए आईडिया के अनुसार पेशेंट बैंड विथ अटैच चैयर, छात्र कमलेश का चयन रिक्शा विथ स्टैयर एवं छात्र मूलाराम का चयन ट्रोली बैग विथ अटैच चैयर के लिए किया गया है। इन तीनों छात्रों का चयन इंस्पायर अवार्ड वर्ष 2023 /2024 के लिए मिला है। तथा इंस्पायर अवार्ड चयन के बाद भारत सरकार द्वारा उक्त तीनों विद्यार्थियों को प्रोत्साहन एवं छात्रवृत्ति के रूप में प्रत्येक को दस ,दस हजार रुपए दिए गए हैं । तथा जिला स्तर पर चयन से राज्य स्तर चयन होने के लिए एक सेमिनार में जाने का अभ्यास डॉ. भैराराम चौहान,प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में सफल होने की शुभकामनाएं के साथ तथा विद्यालय के संस्था प्रधान मय समस्त शिक्षकगण एवं छात्र, छात्राओं ने कमलेश, मूलाराम, व विमला को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
