बालोतरा/सिवाना अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत बुधवार को तहसील कार्यालय सिवाना के औचक निरीक्षण को पहुंचे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने अभिलेखों के रखरखाव और भवन की स्थिति के साथ ही जन सुविधा से जुड़ी पेयजल एवं साफ सफाई की बारीकी से जांच पड़ताल की। उन्होंने सभी शाखाओ के अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने का हिदायत दी। उन्होंने तहसील परिसर में स्थित आपूर्ति विभाग, रिकॉर्ड रूम, तहसीलदार कोर्ट के साथ कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों को पूरी तरह अपडेट रखने के साथ ही लंबित वाद और जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया।
इसके उपरांत उन्होंने तहसील कार्मिकों से दैनिक कार्यों की जानकारी लेकर आमजन के कार्यों को विशेष रूप से पीएम किसान सम्मान निधि संबंधी कार्यों को सुगमता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील में आने वाले ग्रामीणों के कार्यों को प्रमुखता से किया जाए, ग्रामीणों को छोटे-मोटे कार्यों के लिए बार-बार भटकना नहीं पड़े।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत एवं तहसीलदार रायचंद देवासी उपस्थित रहे।

