व्यापारी एवं आमजन की सहभागिता से ही होगा व्यवस्थाओं में सुधार – चौहान
बालोतरा.अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बुधवार को पंचायत समिति कल्याणपुर के मुख्यालय पर नागाणा देवस्थान जाने की मार्ग पर सफाई व्यवस्था तथा पानी निकासी की व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने एनएचआई तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के जालौर प्रोजेक्ट के तहत निर्मित राजमार्गों की सर्विस लाइन तथा जल निकास व्यवस्था में हो रहे अवरोध का जायजा लिया।
विकास अधिकारी संजय यादव ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने आज ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक की। इसके पश्चात मौके पर जाकर समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पंचायत द्वारा तुरंत प्रभाव से रेत डालकर अस्थाई तौर पर कीचड़ से आमजन को राहत दिलाई। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह समस्या कल्याणपुर मुख्यालय पर यथावत है जिसको आचार संहिता के पश्चात व्यवस्थित समाधान करने हेतु जिला कलक्टर के निर्देशन में स्थाई समाधान का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान द्वारा आश्वासन दिया गया साथ ही पंचायत को स्थाई तौर पर समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया। इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए पंचायत को गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए गांव के बाहर किसी स्थान विशेष का चयन कर सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया।

