बाड़मेर. जिला कलक्टर निशांत जैन ने सोमवार को राजस्व से जुड़े विभिन्न अधिकारियों की बैठक लेकर लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने एवं प्रतिदिन की आय की सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने कहा कि राजस्व वृद्धि के लिए सभी विभाग सजगता और पूरी सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के साथ इसमें आय के संसाधनों में बढ़ोतरी के लिए और अधिक प्रयास किए जाए। समस्त विभागों को राजस्व बढ़ाने की दिशा में विशेष प्रयास करने की जरूरत है। जिला कलक्टर जैन ने बैठक के दौरान वाणिज्य कर विभाग खनिज विभाग, यातायात, आबकारी, पंजीयन एवं मुद्राक विभाग के अधिकारियों से राजस्व आय एवं लक्ष्य प्राप्ति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आधिकाधिक राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित करने एवं प्रतिदिन आय की सूचना उपलब्ध करवाने की निर्देश दिए।
