बालोतरा: पचपदरा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेश कुमार निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के उदेश्य से सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
पचपदरा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि स्वीप नोडल अधिकारी प्रभु राम चौधरी एवं स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी बालोतरा डॉ.रामेश्वरी चौधरी के मार्गदर्शन में समेकित बाल विकास परियोजना विभाग के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 14 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता दवे एवं सहायिका कमल के साथ महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया। इसके साथ ही स्वीप सहयोगी भंवराराम झुरिया ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर हेल्प लाइन एप, सी-विजिल एप, केवाईसी, सक्षम एप, ईसीआई, सुविधा कैंडिडेट एप, वोटर टर्न आउट एप तथा डायल 1950 नंबर की जानकारी साझा कर आमजन को जागरूक करने का कार्य किया। जिससे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में महिलाओं के द्वारा इनका इस्तेमाल करते हुए अपना नाम खोजने, अपने बूथ का नाम खोजने तथा नाम जोड़ने, संशोधन करवाने आदि कार्य आसानी कर सकेगें।
