रिपोर्टर: प्रवीण सिसोदिया
आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक सिवाना में नव चयनीत RAS का अभिन्दन व सम्मान समारोह आयोजित
सिवाना@डीपी न्यूज मीडिया
विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक सिवाना में विद्यालय आगमन पर वन्दना सभा मे राजस्थान प्रशासनिक सेवा में नव चयनीत आर ए एस पूर्व छात्रा नीलम कंवर राठौड़ का अभिनंदन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ ।
प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार ने नव चयनित आर ए एस पूर्व छात्रा नीलम कंवर का परिचय व स्वागत कराते हुए कहा कि बहिन नीलम कंवर राठौड़ विद्यालय की बहुत ही मेधावी छात्रा रही । विद्यालय के हर शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में हमेशा अव्वल व अग्रणी रही । विद्यालय के कार्यक्रमों सहयोग के साथ साथ हमेशा गुरुजनों का आदर कर विद्यालय की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया व इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की तरफ से बधाई व शुभकामनाएं दी ।
विद्यालय की कक्षा नवमी की बहिनों द्वारा शॉल ,साफा व माला द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया ।
प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए नव चयनित आर ए एस पूर्व छात्रा नीलम कंवर राठौड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य लेकर परिश्रम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नही हैं । परिश्रम से हर कार्य को आसानी से पूर्ण किया जा सकता हैं । उन्होंने कहा कि उसने अपने लक्ष्य को केन्दित कर कठिन परिश्रम व व्यवस्थित दिनचर्या से लक्ष्य हासिल किया हैं । मेरे विकास मे विद्यालय से प्राप्त शिक्षा व संस्कारो बहुत प्रभाव रहा । उन्होंने भैया – भैया बहिनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा सकारात्मक रहकर व्यवस्थित दिनचर्या का पालन करते हुए अध्ययन करना चाहिए ।
कार्यक्रम को विद्यालय के पूर्व छात्र उज्ज्वल सिंह ने भी सम्बोधित किया
बहिन डिम्पल कंवर , मायावती पटेल , किरण कंवर , तरुण सिंह परमार , पुराराम , विनोद कुमार , नीरज कुमार आदि ने आर , ए एस व अध्ययन से सम्बंधित जिज्ञासा समाधान के प्रश्न आर ए एस नीलम कंवर से किये ।
इस अवसर पर व्यवस्थापक सतीश कुमार सोनी , आचार्य , चन्दनमल , मूलचन्द, रामलाल , गोविन्द कुमार राजूसिंह सहित भैया- बहिन उपस्थित रहे ।

