निर्मल कुमार (संपादक)
बालोतरा.राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार पेंशनर विभाग, बालोतरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता मॉड्यूल, साइबर सुरक्षा, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार और समाज में उनकी महत्ता पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्राधिकरण के सचिव सिद्धार्थ दीप ने वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न विषयों पर जागरूक करते हुए सम्बोधित किया।
सिद्धार्थ दीप ने वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं तथा वर्ष 2024 में सीनियर सिटीजन स्कीम में हुए महत्वपूर्ण बदलाव व संशोधन पर विस्तृत जानकारी देते हुए सीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया से वरिष्ठ जनों को अवगत करवाया। सीनियर सिटीजन को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन के प्रावधानों बैंकिंग क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाएं, रेल/बस यात्राओं में रियायतें, वरिष्ठजन की सुरक्षा देखभाल, स्वास्थ्य बीमा, मुफ्त चिकित्सा उनके भरण-पोषण व कल्याण से संबंधित कानूनी प्रावधानों की व्याख्या करते हुए उनका अधिकतम लाभ प्राप्त करने व इस हेतु प्रक्रियात्मक जटिलताओं को सरल भाषा में व्याख्यायित किया। वरिष्ठ नागरिकों के हित में समय समय पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालयों द्वारा पारित महत्वपूर्ण निर्णयों को उनके साथ साझा किया।
सर्वाधिक महत्वपूर्ण विषय जिसमें उनके साथ घटित होने वाली साइबर ठगी, साइबर सुरक्षा, साइबर स्वच्छता व साइबर अपराध से बचाव के विभिन्न पहलुओं पर भी संवाद किया गया।
इस कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ नागरिकों को महत्वपूर्ण मंच प्रदान करते हुए शिविर में अत्यधिक संख्या में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों व जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। इस कार्यक्रम में पेंशनर समाज के अध्यक्ष शंकरलाल संलुदिया, व.उपाध्यक्ष पुखराज अमृतलाल जी कोषाध्यक्ष मो युसुफ एवं वरिष्ठ जन सालगराम जी सहित कई वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य वृद्ध नागरिकों को आत्मनिर्भरता और समाज में उनके महत्व की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूक करना था।
