DP NEWS MEDIA
नकारा सामान के निस्तारण और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बालोतरा. जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय नाहटा चिकित्सालय का शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने राजकीय नाहटा चिकित्सालय आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने ओपीडी, लैब, मेडिकल वार्ड, आईसीयू, गायनिक वार्ड, जेरियेद्रिक वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को स्टाफ एवं मरीजों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां और बेंच उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत रोगियों को दी जाने वाली निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली तथा मौसमी बीमारियों को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय की एनसीडी के निरीक्षण के दौरान 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी मरीजों की शुगर की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। टेली मेडिसीन के प्रचार हेतु चिकित्सालय के बाहर टेली मेडिसीन की सुविधा उपलब्ध होने का बोर्ड डिस्पले करने के निर्देश दिए। मेडिकल वार्ड के टॉयलेट के क्षतिग्रस्त पुराने दरवाजों को हटाकर नए दरवाजे लगाये जाने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में सभी चिकित्सक कक्षों में रंग रोगान कराने एवं वार्डों तथा अन्य स्थानों पर जंग लगी अलमारियों, लॉकरों पर रंग रोगन कराये जाने के निर्देश दिये। विजिट के दौरान चिकित्सालय में रोगियों के बैठने हेतु बैंचों की व्यवस्था हेतु माजिसा ट्रस्ट, जसौल से दूरभाषः पर वार्ता की गई ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्मिकों को निर्धारित समय में उपस्थिति देने, व्यवस्थित वाहन पार्किंग, मरीजों की चद्दरों को समय-समय पर बदलने, दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उनके रख-रखाव को लेकर चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों को बाजार की दवाईयाँ नहीं लिखने की सख्त हिदायत दी तथा नकारा सामान के निस्तारण सहित वार्डों के साफ-सफाई को लेकर विशेष रूप से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सुविधापूर्ण माहौल में मरीजों को इलाज मुहैया करवाने की बात कही।


