बाबूराम केनावत(धोरीमन्ना)
डीपी न्यूज मीडिया
सेड़वा -उपखंड मुख्यालय सेड़वा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत सोमारड़ी के राजस्व ग्राम चालकना में स्थित चालकनेची माता धाम मंदिर चालकना पर नवनिर्मित पनोरमा के लोकार्पण समारोह में चारण समाज महासम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे को लेकर सीओ बाड़मेर , सेड़वा उपखंड अधिकारी वीरेंद्र सिंह भाटी , तहसीलदार पृथ्वीराज परमार , नायब तहसीलदार छैलसिंह राठौड़ , विकास अधिकारी गोकलाराम सुथार , ट्रस्ट अध्यक्ष हिंगलाज दान , व थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश ने चालकना का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर लिया जायज़ा लिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष सेड़वा पूनमचंद बिश्नोई , सरपंच हेमाराम चौधरी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे । भाजपा कार्यकर्ता सुरेश सुथार ने बताया कि 21 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन पर सभी ग्रामवासियों और विधानसभा क्षेत्र चौहटन के लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि आप 21 फरवरी 2024 को मां चालकनेची धाम चालकना (सेङवा) के कार्यक्रम के आकर शोभा बढ़ाएं।
