*
प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष में कल होगा दौड़ का आयोजन
बालोतरा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष्य में समारोह के तहत बालोतरा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 18 फरवरी, 2024 को दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
प्राधिकरण सचिव सिद्धार्थ दीप ने बताया कि 18 फरवरी को सुबह 08 बजे दौड़ ज्ञानशाला नाकोड़ा रोड़, बालोतरा से प्रारंभ होकर गौशाला नाकोड़ा रोड़, बालोतरा पर समाप्त होगी।
इस दौड़ के आयोजन का उद्देश्य विधिक सहायता के संबंध में आमजन को जागरूक करना है तथा ऐसे वंचित गरीब तबके के व्यक्ति जो विधिक सहायता प्राप्त करने की पात्रता रखते हैं उन तक विधिक सहायता पहुंच सके। साथ ही 09 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा। दौड़ में बतौर प्रतिभागी न्यायिक अधिकारी, न्यायालय कर्मचारी, अधिवक्तागण, पैरा लीगल वाॅलिंटियर्स एवं उनके परिवारजन भाग लेंगे।