रिपोर्टर : बाबूराम केनावत
पीएम आवास योजना के तहत आवास में जॉब कार्ड गलत फीड है सुधार कर पेमेंट दिलाने बाबत उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन
पीएम आवास योजना के तहत 2019 में हमारे आवास स्वीकृत हैं लेकिन कर्मचारियों की गलती से उसमें जॉब कार्ड गलत फीड हो जाने से हमारे आवास का पेमेंट नहीं मिल रहा है
बाडमेर/सेड़वा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारे आवास स्वीकृत है लेकिन भुलवंश उसमें हमारे जोबकार्ड गलत फीड हो जाने के कारण हमको पेमेंट नहीं मिल रहा है ग्राम पंचायत सोमारडी निवासी सुरेश कुमार सुथार ने जानकारी देकर बताया कि ऐसे आवास हमारे सेड़वा पंचायत समिति में 302 है हम पिछले 3 साल से कलेक्टर साहब को ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ आज हमने सेड़वा एसडीएम साहब को राजस्थान सरकार के सीएम भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन दिया उनमें जो जॉब कार्ड गलत फीड है उनको जल्द से जल्द सही करके हमको हमारे आवास का पेमेंट दिया जाए यह हमने मांग रखी है वहां उपस्थित हेमाराम चौधरी सरपंच सोमारडी सुरेश सुथार केवाराम देवासी और बहुत सारे लोग मौजूद रहे,
