मोकलसर (प्रवीण सिसोदिया)
मोकलसर कस्बे में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें भील समाज के लोगों ने भाग लिया। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की कमेटी की अध्यक्ष बिजाराम वाघेला ने बताया कि मोकलसर कस्बे में विश्व आदिवासी को लेकर भील समाज के टीकमदास जी महाराज के मंदिर से से होती हुई मुख्य बाजार होकर सी रोड सर्किल पर जाकर वापस मंदिर में पहुची । वही आदिवासी दिवस को लेकर विशाल रैली में भील समाज के युवक महिलाओं और बच्चों ने आदिवासी गीतों पर जमकर नृत्य किया डीजे की धुन पर नाच रहे थे । वही रैली में भील समाज के युवाओं ने नारे लगाकर प्रदर्शन किया। भील समाज के द्वारा आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी लालचंद राणावत ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी भाईचारा और मेलझोल बढ़ता है वही आदिवासियों की संस्कृति के बारे में जो नहीं जानते हैं उनको संस्कृति का परिचय होता है। कार्यक्रम को रणछोड़ वाघेला और प्रवीण सिसोदिया ने भी संबोधित किया। इस मौके पर भोपाजी महावीर, डूंगरराम, गणपतलाल, हस्ताराम, कानाराम, पारसमल, अनिल, नेमाराम,चंद्रप्रकाश, मदनलाल ओमप्रकाश , सोमताराम , पुखराज अशोक कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में भील समाज के बुजुर्ग, युवा, बच्चे और महिलाएं उपस्थित थे।
