DP NEWS MEDIA
समदड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूपुरा के संस्था प्रधान तथा राजस्थान शिक्षक संघ शेखावात के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भोमाराम गोयल ने अपना जन्म दिन पौधरोपण कर मनाया। उन्होंने अपने विद्यालय में सहकर्मियों तथा ग्रामीणों के साथ अशोक, शीशम, आम सहित अन्य पौधों का पौधारोपण करते हुए उनके संरक्षण का संकल्प लिया तथा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत इस मुहिम को आगे बढाते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। पौधे मानव जीवन का आधार होते हैं पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने शुभ अवसरों पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए ताकि पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके इसी तरह शाला समय पश्चात अपने परिवार के साथ भी अपने निवास स्थान पर पौधारोपण किया।

