DP NEWS MEDIA
बालोतरा। पंचायत समिति सिवाना की ग्राम पंचायत भीमगोडा में आयोजित जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल के दौरान अनुपस्थित रहे तीन अधिकारियों को जिला कलक्टर ने चार्टशीट जारी की।
पंचायत समिति सिवाना की ग्राम पंचायत भीमगोडा में 18 जून को आयोजित जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल के दौरान स्वेच्छा से अनुपस्थित रहकर आम जन की सुनवाई में घोर लापरवाही एवं अनुशासन हीनता के आचरण के कारण राजस्थान सिविल सेवाऐं (वर्गीकरण, नियत्रंण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 17 के अन्तर्गत जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सहायक श्रम आयुक्त रामचन्द्र गढवीर, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. मोहम्मद नौशाद खान एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिवाना के डॉ. जगत नारायण को चार्टशीट जारी की।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल के दौरान स्वेच्छा से अनुपस्थित रहने एवं राजकीय निर्देशों के अनुसार उच्चाधिकारियों के विधि संगत निर्देशों की अवज्ञा करने का दोषी मानते हुए चार्टशीट जारी की गई है। दोषी अधिकारी 15 दिवस की अवधि में लिखित में जवाब प्रस्तुत करने के करें।