प्रवीण सिसोदिया (रिपोर्टर)

पादरू(बालोतरा):अगोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण व किसान, बार बार अगोषित बिजली कटौती किसानों के लिए बन रही मुसीबत,आए दिन बार बार बिजली कटौती होने से खेतों में खड़ी फसलें सिंचाई के अभाव में हो रही बर्बाद, गुस्साए ग्रामीणों एवं किसानों ने बार-बार कट रही समस्या का दो दिन में सुधार करने की दी चेतावनी,किसानों ने दो दिन बिजली समस्या का सुधार नहीं होने से पादरू बिजली घर का घेराव करने की दी चेतावनी।