प्रवीण सिसोदिया
DP NEWS MEDIA
नाबालिग के साथ छेडछाड कर विडियो बनाकर वायरल करने वाले अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता।
> चार अभियुक्तगण गिरफ्तार
बालोतरा कुंदन कवरिया आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि पुलिस थाना सिवाना में दर्ज मुकदमा के संबंध में जारी दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व नीरज शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत सिवाना के सुपरविजन में राजेन्द्रसिंह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना के नेतृत्व में नाबालिग के साथ छेडछाड कर विडियो बनाकर वायरल करने वाले चार अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
घटना विवरणः-
दिनांक 04.03.2024 को प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सिवाना में प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण आरंभ किया गया। प्रकरण हाजा में पूर्व में तीन मुलजिमान नगाराम, फरसाराम नपाराम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। शेष शरीक मुलजिमानों की तलाश पतारसी की जाकर दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई, दौराने पुछताछ जुर्म स्वीकार करने जरिये फर्द गिरफ्तारी के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
गिरफ्तार सुदा मुलजिमानः वीकाराम उर्फ विक्रम पुत्र सावलाराम जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी काखी पुलिस थाना सिवाना। धुडाराम पुत्र गोकाराम जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी काखी पुलिस थाना सिवाना। कानाराम पुत्र चोथाराम जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी काखी पुलिस थाना सिवाना। टीकमाराम पुत्र दलाराम जाति मेघवाल उम्र 26 साल निवासी काखी पुलिस थाना सिवाना।
