डीपी न्यूज़ मीडिया धोरीमन्ना
रिपोर्टर :बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना.शहर के पास पहाड़ी की तलहटी में स्थित धूधलेशवर मंदिर का विकास कार्य की ग्रामीणों की अपील यह कि मंदिर तक जाने हेतु सड़क मार्ग की बहुत ही महत्वपूर्ण आवश्यकता है, सड़क मार्ग नहीं होने से लोगों कों पैदल-पैदल जाना पड़ता है, अगर सरकार सड़क मार्ग,व पानी की सुविधा करवा देती है तों, यह स्थान पर्यटन स्थल के रुप में विकसित होगा । एवं धोरीमन्ना क्षेत्र का नाम छोटा साईयां मेले के नाम से विख्यात होंगा । अभी दिसंबर 2024 में साईयां मेला लगेगा, धोरीमन्ना की जनता को सरकार से उम्मीद है । कि जल्द ही इस क्षेत्र का विकास होगा । समाज सेवी धनराज सिडोलिया ने कहा की पिछली सरकार में इस सड़क मार्ग पर चर्चा हुई, । लेकिन अब तक सड़क मार्ग नहीं बन पाया है । अब विश्वास है कि हमारे मंत्री केके बिश्नोई इस पर गौर कर विकास कार्य करवाएंगे । यह जानकारी धनराज शर्मा ने संवाददाता को दी।
