मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे, वोट करेंगे ”के नारों के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश दिया
बालोतरा. सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार जिले में सतरंगी सप्ताह के तहत रविवार को डीआरजे कन्या महाविद्यालय एवं एमबीआर महाविद्यालय में युवा नव मतदाताओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली क्या आयोजन किया गया।
स्वीप नोडल अधिकारी प्रभु राम चौधरी, स्वीप जिला प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ. रामेश्वरी चौधरी, स्वीप सहयोगी भंवरा राम झुरिया के मार्गदर्शन में सतरंगी सप्ताह के पंचम दिवस पर युवा मतदाता एवं शहरी उदासीनता को समर्पित पीला कलर थीम के साथ डीआरजे कन्या महाविद्यालय एवं एमबीआर महाविद्यालय में युवा नव मतदाताओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं फ्लैश मोब का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही “मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे, वोट करेंगे ”के नारों के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस दौरान कन्या महाविद्यालय से सह आचार्य संतोष पटेल के नेतृत्व में शास्त्री सर्किल, उपखंड कार्यालय एवं एमबीआर महाविद्यालय तक रैली का आयोजन किया गया।
एमबीआर महाविद्यालय के स्वीप प्रभारी सह आचार्य नवीन कुमार के नेतृत्व में मतदाता शपथ, फ्लैश मोब का प्रदर्शन किया गया। जिसमें कन्या महाविद्यालय प्राचार्य अर्जुन राम पूनिया, सह आचार्य संतोष पटेल, सह आचार्य कृष्ण, सह आचार्य गुलाब दास वैष्णव मय महाविद्यालय स्टाफ ने भाग लेते हुए उपस्थित सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया गया कि सभी मतदान दिवस 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक वॉलिंटियर्स के रूप में अपनी सेवाएं देते हुए अपने आस पड़ोस, रिश्तेदारों एवं अन्य लोगों को जागृत कर अधिकाधिक संख्या में मतदान बूथ तक पहुंचाने एवं मतदान अवश्य करने का संदेश दे।
