बाबूराम केनावत
धोरीमन्ना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाभोजी मंदिर का राजस्व गांव मेघवालों की बस्ती में बनी जलदाय विभाग की टंकी गत कई महीनों से खाली पड़ी है व पानी की किल्लत है जिनकी खबर ग्रामीणों ने डीपी न्यूज़ मीडिया संवाददाता को अवगत करवाकर खबर प्रकाशित करवाई थी । संवाददाता ने सहायक अभियंता कैलाश मीना को फोन पर बात कर समस्या के बारे में अवगत करवाया व खबर प्रकाशित की गई । जानकारी होते ही जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कैलाश मीना ने तुरंत संज्ञान लेकर मेघवालों की बस्ती पहुंच कर मौका रिपोर्ट कर ग्रामीणों को तुरंत पानी की स्मस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीण विरमाराम व प्रेम सेजु ने संवाददाता को बताया कि सहायक अभियंता केलाश मीना ने मेघवालों की बस्ती में अपनी टीम सहित आकर मोका रिपोर्ट की व जल्द ही इस स्मस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है ग्रामीणों ने सहायक अभीयंता पर भरोसा जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। व बताया कि हमें जलदाय विभाग पर भरोसा है की हमारी समस्या का समाधान जल्दी करेंगे । इस दौरान प्रेम सेजु, वीरमाराम सेजु, रुगनाथ मूलु सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
