जिला निर्वाचन अधिकारी ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा
बाडमेर. जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने कहा कि सभी अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए समन्वय और सक्रियता से कार्य करते हुए चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी के साथ लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, बालोतरा अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी समेत सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित रहे। तथा तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को सभी अधिकारी गम्भीरता से लेते हुए आयोग की मंशानुरूप सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करें। उन्होंने कानून व्यवस्था की दृष्टि से सभी मतदान केन्द्रों का संयुक्त भ्रमण कर आंकलन करने, क्षेत्र में तैनात उडन दस्ता दल को सक्रिय करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार तैयारियों की विस्तृत रूप से समीक्षा कर सभी सहायक रिर्टनिंग अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने चुनाव से पूर्व निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त कर इसकी सूचना संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय समस्याओं का समय रहते समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार का व्यवधान ना हो। इसके साथ 25 और 26 अप्रैल को सभी स्वास्थ्य केंद्रों को खुला रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान दल की रवानगी से लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचने की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। वेबकास्टिंग के लिए मतदान केंद्रों पर कैमरा लगाने का कार्य जारी है जिसके लिए बूथ लेवल अधिकारी को मतदान केंद्र पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। मतदान दलों के वाहनों की लाइव ट्रेकिंग की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने कहा कि जिले में 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा, इसको लेकर आयोग द्वारा 72 घंटों की एसओपी की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाये तथा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को बहुत ही संवेदनशीलता के साथ पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदान दलों की रवानगी, समय पर मॉक पोल, वास्तविक मतदान प्रारम्भ किया जाये तथा निर्धारित प्रपत्रों में सूचना प्रेषित की जाये। ईवीएम परिवहन के दौरान निर्धारित रूट का ही उपयोग करे तथा ईवीएम को पूरी सुरक्षा के साथ मतदान केन्द्र तक ले जाये। क्यूआरटी फोर्स, इंजीनियर्स और रिजर्व टीम की आवश्यक तैयारियां रखे। ऐसी व्यवस्था हो ताकि कम समय में प्रभावी रिस्पॉंस हो सकें। उन्होंने कहा कि ईवीएम परिवहन के दौरान एसओपी की 100 प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाये। आवंटित वाहन में ही ईवीएम का परिवहन करे। अगर वाहन खराब होने की स्थिति में किसी प्राईवेट वाहन से ईवीएम का परिवहन नहीं करेंगे। मतदान दल को दूसरा सरकारी वाहन उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर तैयारी सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय पर मॉक पोल व वास्तविक मतदान प्रारम्भ करेंगे तथा इसकी सूचना देंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में चारदीवारी होनी चाहिए। अगर किसी मतदान केन्द्र में चारदीवारी नहीं है, तो बेरीकेटिंग कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

