– 23 अप्रैल तक मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन होगा।
बाड़मेर,16 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए बुधवार से सतरंगी सप्ताह की शुरूआत होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन एवं स्वीप नोडल अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने मंगलवार को सतरंगी सप्ताह के पोस्टर का विमोचन करते हुए वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तहत 17 से 23 अप्रैल तक विभिन्न जागरूकता गतिविधियांे का आयोजन कराया जाएगा। सतरंगी सप्ताह के पहले दिन बुधवार को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह, ट्रांसजेडर,विमुक्त,घुंमतू वर्ग के मतदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। इसकी कलर थीम बैंगनी एवं स्लोगन हम भी नाचेंगे गाएंगे, वोट डालकर आएंगे रखा गया है। उन्हांेने बताया कि 18 अप्रैल को कामगार एवं श्रमिक वर्ग के लिए इंडिगो कलर थीम एवं स्लोगन अंगूली पर निशान,राष्ट्र के नाम, बैंड वादन एवं मतदाता शपथ आधारित कार्यक्रम होगा। इसी तरह 19 अप्रैल को सर्विस वोटर्स एवं सरकारी कर्मचारियांे के लिए ब्लयू कलर थीम एवं कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित मंे, 20 अप्रैल को दिव्यांग मतदाताआंे के लिए हरा कलर थीम एवं हम भी सक्षम,राष्ट्र भी सक्षम स्लोगन के साथ ट्राई साइकिल रैली जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी जैन ने बताया कि 21 अप्रैल को यूथ वोटर्स एवं शहरी समुदाय के लिए पीले कलर थीम एवं मताधिकार का प्रयोग करेंगे,वोट करेंगे,वोट करंेगे स्लोगन के साथ मतदाता जागरूकता रैली एवं फ्लैश मोबाइल तथा 22 अप्रैल को महिला मतदाताआंे के लिए केसरिया कलर थीम एवं वोट करूंगी,तभी तो बढूंगी, रंगोली,महिला मार्च एवं 23 अप्रैल को नैतिक एवं सूचित मतदान के लिए लाल कलर थीम एवं लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट स्लोगन के साथ दीपदान एवं वोट ट्री आधारित जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी जैन ने बताया कि सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे को सतरंगी सप्ताह के दौरान वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियांे का आयोजन करवाने के निर्देश दिए गए है।
