संभागीय आयुक्त ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा
डीपी न्यूज मीडिया
बाडमेर। लोकतन्त्र में हर वोट अमूल्य है, जिले में भयमुक्त वातावरण में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो। यह बात संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयरियों की समीक्षा बैठक में कही।
मंगलवार को जिला कलक्टर सभागार में संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा की अध्यक्षता में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर निशांत जैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा समेत जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने कहा कि लोकतन्त्र में हर वोट अमूल्य है, जिले में भयमुक्त वातावरण में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो। उन्होंने चुनाव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोकसभा का चुनाव निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो उसके लिए समय रहते सभी व्यवस्थाएॅं चाक चौबन्द करें। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत अब तक हुई चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र के मद्देनजर विशेष सावधानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुजरात से आने वाले रास्तों पर निगरानी रखी जाए और चेक पोस्ट पर 24 घंटे प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए अवैध लिकर, मादक पदार्थ, नगदी सहित अन्य वस्तुओं की आवाजाही को रोका जाए। साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूक्ष्म स्तर पर निगरानी तथा उन्हें वेब-कास्ंिटग से जोड़ने, नकद, शराब वितरण पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होने संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर आमजन को मतदान हेतु भयमुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने मतदान दिवस से पुर्व मतदाता पहचान पर्ची एवं निर्देशिका का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विगत चुनावों के दौरान जिन गांवों में मतदान प्रतिशत कम रहा है वहां विशेष गतिविधियों का आयोजन कर मतदान प्रतिशत बढाने के निर्देश दिए। उन्होने नव मतदाताओं के शत प्रतिशत मतदान के साथ प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पेयजल एवं पर्याप्त छाया व्यवस्था के साथ सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अशांति फैलाने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के दौरान क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं मतदान के दिवस इन केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर निशांत जैन ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अधिकारी आपसी समन्वय, सतर्कता एवं जिम्मेदारी से कार्य करें। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने अनुभागों से संबंधित दायित्वों की पालना सुनिश्चित करें।

