निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं पारदर्शी चुनाव के पुख्ता प्रबन्ध सुनिश्चित हो -बी.एल. मेहरा
बालोतरा। संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय बायतु पहंचकर उपखण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने मंगलवार को बायतु उपखण्ड कार्यालय के औचक निरीक्षण दौरान सभी कक्षों का निरीक्षण किया साथ कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से वार्ता की। इस दौरान उन्होने कार्यालय में पत्रावलियों अवलोकन कर व्यवस्थित संधारण के निर्देश दिए। उन्होने राजस्व संबंधी बकायों प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर आमजन कों राहत पहुंचाने को कहा।
तत्पश्चात संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने आगामी लोकसभा चुनाव की पुर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपखंड अधिकारी पदमा देवी से लोकसभा चुनावों की तैयारी व कानून व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होने बायतु विधानसभा क्षेत्र निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान से पूर्व सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची व वोटर गाइड उपलब्ध करवाने के साथ गर्मी के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए।

