सिवाना@डीपी न्यूज मीडिया.उपखंड क्षेत्र के राखी मोतीसरा खंडप की समदड़ी धवा परियोजना से की जा रही जलापूर्ति पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन को लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी सुरेश सिंह खंगारोत को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सेवाली ग्राम से अर्थंडी के ग्रामीणों द्वारा इस पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन कर जल चोरी कर रहे है। जिससे इस पाइप लाइन से जुड़े मोतीसरा,डाबली,रोजियों की ढाणी,जुनखेडा जालमपुरा,खंडप,राखी सहित गांवो में जलापूर्ति नही हो पा रही है। इस गर्मी के दिनों में वैसी ही पानी की आवक कम होने से यहां के पशु मवेशी और आमजन को पानी की कमी होती आ रही है। पानी की समस्या बनी रहती है। अर्थंडी ग्रामीणों द्वारा पानी को डायवर्ट कर पानी चोरी किया जा रहा। ज्ञापन में बताया की प्रशासन जल्द से आवश्यक करवाई कर अवैध कनेक्शन को हटाया जाएं,अन्यथा आगामी दिनों में मतदान का बहिष्कार किया जायेगा। इस अवसर पर सरपंच गण फतेह सिंह डाबली, खंडप प्रतिनिधि प्रत्यमुन सिंह,पन्नेसिंह राखी,उप सरपंच प्रतिनिधि जोधाराम चौधरी,पूर्व सरपंच पोलाराम बग,अचलाराम भूरिया सहित मौजूद रहे।
