बाड़मेर@डीपी न्यूज मीडिया। लोकसभा आम चुनाव 2024 में लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर में चुनाव के उमीदवारों के चुनाव व्यय लेखों का निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव व्यय पर्यवेक्षक श्री सतीश वी मेनन के द्वारा 12 अप्रैल, 18 अप्रैल एवं 24 अप्रैल, 2024 को बाड़मेर मुख्यालय पर किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर के समस्त चुनाव प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान हुए खर्चे हेतु संधारित रजिस्टर का पर्यवेक्षक महोदय द्वारा जांच की जायेगी। इस हेतु समस्त चुनाव प्रत्याशियों के अभिकर्तागण उक्त तिथियों को बाड़मेर मुख्यालय में व्यय पंजिका सहित उपस्थित रहें। चुनाव पर्यवेक्षक निरीक्षण के दौरान सहायक व्यय पर्यवेक्षकों व लेखा दल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर भी कार्यालय में संधारित व्यय पंजिका सहित उपस्थित रहेंगे।
व्यय पर्यवेक्षक द्वारा व्यय खातों का किया जाएगा निरीक्षण
DP NEWS MEDIA
https://dpnewsmedia.in
DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।