रिपोर्टर :बाबुराम केनावत
(डीपी न्यूज़ मीडिया)
धोरीमन्ना : शहर में माहेश्वरी समाज द्वारा गणगौर उत्सव धूमधाम से मनाया गया। गवर माता व ईश्वर की झांकी निकाली गई व शहर में गणगौर को लेकर महिलाओं और युवतियों में उत्साह देखने को मिला। डि.जे पर ईसर-गणगौर की शाही सवारी निकाली गई। ढोल की थाप पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान महिलाओं ने 16 श्रृंगार किया । और वहीं, विवाहिताओं ने अपने सुहाग की रक्षा और युवतियों ने अच्छे वर के लिए गवर और ईसर का पूजन किया।

