सिवाना :-रीको डारेक्टर पूर्व मंत्री सुशील परिहार के सिवाना स्थित फार्म हाउस पर सतरंगी उत्साह एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम पर गुरुवार को स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसको भारी संख्या में कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने बढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया। होली पर्व पर आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में श्रीराम मित्र मंडल डंडियां गैर टिकमपुरा (तेडा़) वह मांगला डंडियां गैर दलों ने शानदार एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए।खुब वाहवाही लूटते हुए होली का रंग परवान चढ़ा दिया। इस अवसर पर रिको डायरेक्टर सुनील परिहार ने भी गैर नृत्य का जमकर लुत्फ उठाया तथा होली का रंगों का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनिवाल, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, चेयरमैन रामनिवास आचार्य,सुमेर सिंह उपप्रधान, मोहन सिंह दांखा सिणधरी उपप्रधान,ब्लाॅक अध्यक्ष जेठाराम प्रजापत उपसरपंच डुंगर राम सुथार मांगला सहित वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

